रांची विधानसभा घेराव को लेकर सहायक अध्यापकों ने की मीटिंग, बड़ी संख्या में…

प्रदेश एवं जिला के आह्वान पर 19 दिसंबर को रांची विधानसभा घेराव कार्यक्रम में मनिका प्रखंड से बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका के शामिल होने का निर्णय किया गया।

News Aroma Media

Latehar Para Teachers Meeting: 19 दिसंबर को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के घेराव को लेकर रविवार को बालक मध्य विद्यालय के परिसर में जुटे सहायक अध्यापक संघ ने प्रखंड अध्यक्ष समोधी यादव की अध्यक्षता में मीटिंग की। प्रदेश एवं जिला के आह्वान पर 19 दिसंबर को रांची विधानसभा घेराव कार्यक्रम में मनिका प्रखंड से बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका के शामिल होने का निर्णय किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

मीटिंग में मथुरा प्रसाद यादव,संतोष कुमार राम,प्रदीप कुमार दुबे, लक्ष्मी नारायण साहू, मनीष सिंह ,सविता दास, धीरेंद्र कुमार, अनोरा खलखो, द्वारिका यादव ,निर्मला कुमारी ,कृष्णा राम, रामचंद्र राम, नीलम कुमारी, माधुरी देवी ,फूलदेव उरांव ,गुलाबी प्रसाद यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।