लातेहार: कुछ अपराधियों ने स्कूल में घुसकर हेड मास्टर और अन्य शिक्षकों (Head Master and other Teachers) के साथ गाली गलौज और मारपीट (Abuse and Assault) की थी।
फौरन एक्शन (Immediate Action) में आकर लातेहार पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कांड के आरोपी हैं 22 साल का ताजुद्दीन अंसारी उर्फ सोनू तथा 29 साल का सूरज लोहरा।
दोनों सदर थाना क्षेत्र के लेधपा गांव के हैं। हेडमास्टर की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।
एक पारा शिक्षक से लेवी भी मांगी थी
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार (Ashutosh Kumar) ने बताया कि 10 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के तूपु खुर्द ग्राम स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ा रहे प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट व गाली गलौज की थी।
इन लोगों ने विद्यालय के एक पारा शिक्षक ललन कुमार से लेवी की मांग की थी। ललन कुमार ने मुखिया फंड से कोई निर्माण कार्य कराया था।
उसी पारा शिक्षक को खोजने के लिए वे विद्यालय परिसर में गए थे। लेकिन वह वहां उन्हें नहीं मिले। इसके बाद अपराधियों ने भय का माहौल बनाने के लिए प्रधानाध्यापक व शिक्षकों (Headmaster and Teachers) के साथ मारपीट की थी।