TSPC Subzonal Commander Caught : लातेहार SP अंजनी अंजन (Anjani Anjan) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर Police ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसाबर जंगल में छापामारी कर TSPC नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर सहदेव गंझु (Sahadev Ganjhu) को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देसी बंदूक और पांच जिंदा गोली बरामद हुई है।
इस संबंध में SP अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन TSPC के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ के हेसाबर जंगल में जमे हुए हैं। इस सूचना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार (Shashi Ranjan Kumar) के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई।
20 से अधिक नक्सली घटनाओं के मामले दर्ज
पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने लगे। परंतु पुलिस ने एक नक्सली को धर दबोचा। जबकि अन्य उग्रवादी वहां से फरार हो गए। छानबीन में उसके पास से एक देशी पिस्तौल और गोलियां बरामद हुई।
SP ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सहदेव लातेहार जिले के बरियातू का रहने वाला है। इस पर लातेहार जिले के अलावे आसपास के विभिन्न जिलों में लगभग 20 से अधिक नक्सली घटनाओं के मामले दर्ज हैं। SP ने बताया कि सहदेव का मुख्य धंधा ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करना था।
यह ठेकेदारों और व्यवसाईयों को धमकी देकर पैसे की मांग करता था। SP ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।