Power Supply Service Interrupted : लातेहार जिले में भीषण गर्मी (Extreme Heat) को देखते हुए शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, करकट, मेन रोड, धरमपुर, शिवपुरी एवम राजहार एवं विभिन्न जगहों में 21 अप्रैल यानी रविवार को बिजली की तारों (Electrical Wiring) से सटे पेड़ों की टहनियों की कटाई एवं मरम्मत की जाएगी।
जिसके कारण रविवार को सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 4-5 दिनों से लगातार तार में डाली के सटने के कारण बार*बार लाइन बंद हो जा रही थी। इसलिए तार से सटे सभी डालियों को काटना अतिआवश्यक है।
साथ ही सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से बिजली (Electricity) से जुड़ी सभी आवश्यक कार्य सुबह में कर लेने का आग्रह किया है और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।