लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के डेमू पंचायत के अलगदीहा गांव में किराना दुकान और होटल में मंगलवार की देर रात आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुकान हुंडरू गांव निवासी नीरज गुप्ता की थी। पड़ोसी ने देर रात आग लगने की सूचना दी।
आनन-फानन में दुकानदार मौके पर पहुंचे।
इस दौरान आग ने पूरी दुकान और होटल को चपेट में ले लिया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदार नीरज कुमार ने बताया कि दुकान बंद कर वह रात में घर हुंडरू आ गया था। अगलगी की सूचना देर रात उन्हें मिली।
हादसे में दुकान में रखा सामान, लैपटॉप, प्रिंटर, फ्रिज, होटल की सामग्री और नगद 20 हजार रुपये जल गए।
दुकान में आग कैसे लगी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। दुकानदार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
साथ ही बताया कि महिला समूह से 70 हजार रुपये कर्ज लेकर दुकान खोली थी।