लातेहार: मंगलवार की रात 10:44 बजे लातेहार रेलवे स्टेशन (Latehar Railway Station) पर रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi-Varanasi Intercity Express) का आगमन हुआ। यहां रुकने के साथ ही नियमित रूप से इस स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो गया।
ट्रेन पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन के चालक और गार्ड को माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर मौजूद पूर्व विधायक प्रकाश राम, जिप अध्यक्ष पूनम देवी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो महताब आलम ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।
मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, पवन कुमार साहु, रामदेव सिंह, अनिल सिंह, मुकेश पांडेय, परशुराम लोहरा, राकेश कुमार, राजकुमार पाठक, लव सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।
बरवाडीह स्टेशन पर भी स्टॉपेज शुरू
इधर, बरवाडीह स्टेशन पर भी 8 अगस्त की रात 10:15 बजे से बनारस-रांची और रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू हो गया।
बनारस से जैसे ही ट्रेन बरवाडीह स्टेशन पर पहुंची,पहले से मौजूद पूर्व विधायक सह भाजपा जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह,सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद आदि भाजपाइयों ने एक्सप्रेस (Express) के ड्राइवर का गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर स्वागत किया। यहां इस ट्रेन के ठहराव के लिए पूर्व से मांग की जा रही थी। स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।