झारखंड : टाना भगत ने बंद कराया समाहरणालय, की तालाबंदी, जानें किस बात पर हैं नाराज

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) रद्द कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय टाना भगत समुदाय कमेटी ने मंगलवार से लातेहार समाहरणालय के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आरंभ किया।

टाना भगत समुदाय के लोग समाहरणालय पहुंचे और प्रदर्शन करते सभी कार्यालयों को बंद कराया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर भेज दिया। इसके बाद कार्यालयों में तालाबंदी कर दी।

टानाभगतों को हो रही परेशानी

टानाभगतों ने कहा कि टानाभगतों को हो रही परेशानी के कारण आज समाहरणालय का घेराव करने को वे मजबूर हुए हैं।

टानाभगत संघ के द्वारा पांचवीं अनुसूची का हवाला देते हुए झारखंड पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग की गई।

झारखंड : टाना भगत ने बंद कराया समाहरणालय, की तालाबंदी, जानें किस बात पर हैं नाराज

- Advertisement -
sikkim-ad

समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय टानाभगत संघ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर भगत ने कहा कि आदिवासियों के कई संगठनों ने जिला प्रशासन को कई बार आवेदन देकर पांचवीं अनुसूची के अनुसार कार्य करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची के अनुसार जिले में गांव का शासन चलेगा।

झारखंड : टाना भगत ने बंद कराया समाहरणालय, की तालाबंदी, जानें किस बात पर हैं नाराज

झारखंड के सभी अनुसूचित जिलों में पंचायत चुनाव कराना गैर कानूनी

टाना भगत समुदाय के लोगों का कहना है कि संविधान के पांचवीं अनुसूची के तहत झारखंड के सभी अनुसूचित जिलों में पंचायत चुनाव कराना गैर कानूनी है।

इस कानून के तहत अनुसूचित जिलों में सभी पदों पर आदिवासी समुदाय के लोगों का अधिकार है परंतु सरकार इस कानून का उल्लंघन करते हुए पंचायत चुनाव करा रही है। ऐसे में जब तक पंचायत चुनाव को रद्द नहीं कर दिया जाएगा तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।

टाना भगत समुदाय के लोगों को समझाने के लिए स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम और जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी काफी प्रयास किए।

समुदाय के लोगों का कहना था कि जब तक राज्यपाल आंदोलन स्थल पर पहुंचकर पंचायत चुनाव रद्द करने की घोषणा नहीं करते हैं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article