लातेहार: जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सुगा फॉल (Suga Fall) में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
मृतक युवकों की पहचान आदित्य वर्मा (23) तथा कौशल कुमार (23) के रूप में हुई है।
दोनों पलामू (Palamu) मेदिनीनगर (Medininagar) के रहने वाले हैं। रविवार की शाम दोनों युवकों के शव नदी से निकाला गया।
9 युवक आए थे सुगा फॉल घूमने
जानकारी के अनुसार मेदनीनगर के 9 युवक सुगा फॉल घूमने आए थे। सभी युवक नदी के फॉल में उतर कर नहा रहे थे।
रविवार को बारिश होने के कारण नदी की धार तेज हो गई थी। इसी दौरान दो युवक नदी की तेज धार में बहते हुए गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
साथ में गए युवक हल्ला मचाने लगे। घटनास्थल पर मोबाइल का टावर ठीक से काम नहीं करता है।
बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस (Police) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों की खोजबीन आरंभ की।
पूछताछ कर पुलिस पूरी घटना की जानकारी ले रही
स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद फॉल के नीचे दोनों युवकों का शव बरामद हुआ।
रेस्क्यू (Rescue) का कार्य पूरा करने में देर शाम हो जाने के कारण पुलिस ने युवकों के शव को कब्जे में ले लिया है।
थाना प्रभारी रंजीत यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि मृतक युवकों के साथ आए अन्य युवकों से पूछताछ कर पुलिस पूरी घटना की जानकारी ले रही है।