… और इस वजह से युवक ने पेड़ से लटक कर दे दी जान, 22 साल की उम्र में…

घटना लातेहार जिले में बारियातू थानांतर्गत फुलसू पंचायत के मुक्की अहरा की है, मृतक की पहचान हिसरी निवासी अजय सिंह के पुत्र विपिन कुमार सिंह के रूप में हुई है

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

लातेहार : 22 साल के एक युवक ने महुआ के पेड़ (Mahua Trees) से लटक कर अपनी जान (suicide ) दे दी। बताया जा रहा है कि दबाव देकर गांव वालों ने उसकी शादी करा दी थी, इसलिए परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया।

घटना लातेहार जिले में बारियातू थानांतर्गत फुलसू पंचायत के मुक्की अहरा की है। मृतक की पहचान हिसरी निवासी अजय सिंह के पुत्र विपिन कुमार सिंह (Vipin Kumar Singh) के रूप में हुई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जानकारी मिलते ही बारियातू थाना एसआई बिंदेश्वरी महतो,बालेश्वर गंझू,राजकिशोर प्रसाद सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।

मृतक के पिता अजय सिंह ने बताया कि सुबह सभी परिवार सुबह उठे तो पता चला कि बिपिन अहले सुबह लगभग तीन बजे बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला है।

सुबह 5:30 बजे जानकारी मिली कि बिपिन रस्सी के सहारे मुक्की अहरा के पास महुआ पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फेसबुक पर आत्महत्या का ऑडियो

बताया जाता है कि मृतक बिपिन का मोबाइल,चप्पल पेड़ से कुछ दूरी पर स्थित डाडी दोहर कुएं के पास मिला। मृतक अपने फेसबुक स्टोरी पर अपनी आत्म हत्या का एक ऑडियो लगाया था। इसमें बोल रहा है कि मेरी आत्म हत्या करने का कारण डाढ़ा पंचायत के चार-पांच भूमिहार लोग हैं।

युवती से पहले से थी युवक की जान-पहचान

कुछ ग्रामीण परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को डाढ़ा निवासी सागर की पुत्री से जबरन विवाह कर देने के कारण बिपिन ने आत्महत्या कर ली। बिपिन की डाढ़ा की उक्त युवती से जान पहचान थी।

यह बात डाढ़ा के कुछ लोगों को नागवार गुजर रही थी। युवती को दबाव देकर बीते शनिवार को मोबाइल से युवक को फोन कर बारियातू परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के पास बुलाई।

किस तरह जबरन करा दी गई शादी

युवक को विद्यालय के पास पहुंचते ही डाढ़ा के कुछ लोग पकड़कर डाढ़ा ले गए। फिर युवक के पिता सहित अन्य को जानकारी देते हुए शादी कराने पर अड़ गए। युवक के पिता व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि स्वजातीय बात है।अभी कोर्ट मैरिज कर लीजिए। फिर दो महीने में लग्न में विधिवत विवाह कर देंगे।

डाढ़ा के लोग नही माने और युवक को रख लिए। रविवार को युवती से डाढ़ा विद्यालय के समीप मंदिर में विवाह करा युवक व युवती को युवक के घर हिसरी पहुंचा दिए।

इससे युवक बिचलित हो गया। इसके बाद मंगलवार की अहले सुबह फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि डाढ़ा निवासी छोटन सिंह,ज्योति कमल अंजनी,प्रफ्फुल सिंह,अजय सिंह,ध्रुप सिंह ने दवाव बना कर युवक को शादी (Marrige) के लिए मजबूर किया।

Share This Article