Latehar Theft : प्रखंड मुख्यालय स्थित रहमत नगर मोहल्ले में मोहम्मद साबिर के घर से चोरों ने ताला तोड़कर 2 लाख 45 हजार टूटे नकट और जेवरात चोर ले उड़े।
मामले को लेकर मो. साबिर ने बालूमाथ (Balumath) थाना में लिखित शिकायत करने की बात कही है।
भुक्तभोगी साबिर ने बताया कि मैं बारियातू प्रखंड कार्यालय के समीप SBI का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता हूं।
सोमवार की शाम बालूमाथ रहमत नगर स्थित अपने नवनिर्मित मकान से निकलकर बालूमाथ भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) शाखा से दो लाख रुपये निकासी कर उक्त पैसे को रखकर अपना पैतृक निवास स्थान Bariyatu प्रखंड के डाढ़ा पंचायत के ग्राम रत्नादाग अपने बाइक से चला गया।
मंगलवार जब पुनः अपने घर रहमत नगर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर के सामान बिखरे थे और रुपए गायब थे।