लातेहार में चोरों ने दो घरों को टारगेट कर 1 लाख से अधिक के सामान पर किया हाथ साफ

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

लातेहार: लातेहार जिला के सदर थाना क्षेत्र के मनन चोटागा गांव (Manan Chotaga Village) में चोरों (Theif) ने एक साथ दो घरों में किया हाथ साफ

पहले घर में 30 हजार से अधिक की चोरी

चोरों ने फुलेश्वर सिंह और रामप्रसाद यादव के घरों में चोरी की। चोरी की घटना (Roberry Incident) रात के लगभग दो बजे की बताई जा रही हैं। फुलेश्वर सिंह ने बताया कि उनके घर में कोई नहीं था।

इसी का फायदा उठाकर घर से 30 हजार रूपये नगद, चांदी के आभूषण व जरुरी दस्तावेजों की चोरी कर ली गई।

दूसरे घर में 70 हज़ार से अधिक की चोरी

जबकि राम प्रसाद यादव (Ram Prasad Yadav) ने बताया कि घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने 20 हजार रुपये, आठ चांदी और सोना के तकरीबन 50 हजार रूपये के आभूषण व बर्तनों की चोरी कर ली।

मामले में छानबीन जारी

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार (Ashutosh Kumar) ने बताया कि आवेदन मिला है मामले में छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article