लातेहार: जबरा मोड़ के पास बाइक ने सड़क पर चल रहे एक शख्स को टक्कर (Accident) मार दी। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक सवार जगरनाथ (Jagarnath) अपनी भाभी झुनिया के साथ जबड़ा से घर वापस जा रहा था। उसी दौरान पैदल घर जा रहे लालमोहन (Lalmohan) को टक्कर मार दी।
जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए ।घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल ले गई। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर किया गया।