लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के गोनिया पुल के पास सड़क लूट की घटना (Street Robbery Incident) को अंजाम देने आए तीन सड़क लुटेरों (Street Robbers) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक बंदूक और पांच गोलियां भी जब्त की है।
गिरफ्तार अपराधियों में रांची निवासी रवि कुमार नायक , लोहरदगा निवासी गोविंद राम तथा लोहरदगा निवासी राज वर्मा शामिल है।
लातेहार DSP संतोष कुमार मिश्रा (DSP Santosh Kumar Mishra) ने बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि SP को गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातू थाना क्षेत्र के गोनिया पुल के पास NH-99 पर कुछ अपराधी लूट की कांड को अंजाम देने के लिए एक कार से गए हुए हैं।
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाई गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई।
पुलिस कर रही है छापामारी
पुलिस ने इस दौरान रास्ते से गुजर रहे वाहनों की भी जांच आरंभ की। इसी दौरान एक कार पर सवार कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे ।
पुलिस ने इनका पीछा किया और तीन अपराधियों को हिरासत में ले लिया। जबकि दो अपराधी फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों की छानबीन की गई तो उनके पास से एक बंदूक और पांच जिंदा गोलियां बरामद हुई।
DSP ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि उक्त अपराधी सड़क लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे। DSP ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापामारी (Raid) कर रही है।