Latehar Traffic News: ट्रैफिक नियमों का पालन करना नागरिकों (Citizens) के लिए जरूरी है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनको ही नहीं, दूसरों को भी परेशानी होती है।
Traffic नियम तोड़ने वालों को मंगलवार को उस समय शर्मिंदगी के साथ जिम्मेदारी का एहसास हुआ, जब परिवहन व पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें फूल माला पहनाया।
धर्मपुर मोड़ पर सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा
नियमित रूप से परिवहन विभाग व जिला Police के संयुक्त प्रयास से शहर में वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया जा रहा है। इस दौरान बिना Helmet बाइक चलाने वालों को अधिकारियों ने फूल माला पहनाया।
शहर के धर्मपुर मोड़ पर सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा था। इसमें मुख्य रूप से प्रशिक्षु IPS ललिता मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, SI राज रोशन सिंह, गौरव सिंह व सुरेश यादव समेत पुलिस के जवान शामिल थे।
GDTO सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा। आज तो उन्हें फूल माला पहनाया गया, लेकिन अगली बार उनसे जुर्माना (Fine) वसूला जाएगा। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने भी लोगों से ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करने की अपील की है।