टोरी जंक्शन पर ट्रेन से कट कर चली गई युवक जान, RPF के जवानों ने…

Central Desk
1 Min Read

Latehar Train Accident: बरकाकाना-बरवाडीह सीआईसी सेक्शन (Barkakana-Barwadih CIC Section) पर टोरी जंक्शन पर ट्रेन से कट कर युवक की जान चली गई।

मृतक की पहचान अरुण कुमार साव (Thana Toli, Chandwa) के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात प्लेटफार्म नंबर दो पर यह घटना हुई। युवक खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रहा था, तभी मालगाड़ी चलने लगी।

पहिये के नीचे आ जाने से युवक के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया। RPF के जवानों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article