लातेहार: एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लातेहार पुलिस ने बुधवार को दो कोयला तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
। पुलिस ने इस दौरान 48 टन कोयला और एक हाइवा को भी जब्त किया है।
पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव में सोना ए मार्क का ईट चिमनी भट्टा का पास हाईवा में और पास में रखें 48 टन कोयला को जब्त कर चंदवा थाना ले आयी।
इस तस्करी के मामले में चंदवा पुलिस ने गोविंद कुमार यादव बुकरू थाना बालूमाथ और दीपक कुमार गंझू तसतवार थाना बालूमाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,
जबकि इसी कांड में 6 नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी। पुलिस ने तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
छापेमारी दल का नेतृत्व चंदवा इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार कर रहे थे, जबकि इस छापामारी टीम में एसआई दिव्य प्रकाश ,राजीव कुमार भगत सुनील टुटी आदि शामिल थे।