लातेहार: महुआडांड़ इलाके के आईआरबी कैंप के पास से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को महुआडांड़ पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान लेवी का पैसा वसूल कर छत्तीसगढ़ ले जा रहे दोनोंं माओवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से 1.70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए नक्सलियों की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी अमानत हुसैन तथा लातेहार निवासी रमुज अंसारी (24) के रूप में की गई।
एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि एसपी लातेहार को गुप्ता सूचना मिली थी दो लोग लेवी का पैसा लेकर महुआडांड़ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे हैं।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर आइआरबी कैंप के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।
पुलिस को देखकर नक्सली वाहन मोड़कर भागने लगे। इसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकडे़ जाने के बाद दोनों नक्सलियों की जांच में लेवी की राशि बरामद कर ली गई। इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया।
इन्होंने बताया कि लेवी का पैसा छत्तीसगढ़ में माओवादी सदस्य लाज़िम अंसारी को पहुंचाना था। इससे पूर्व भी इन दोनों ने लेवी का दो लाख रुपया लोहरदगा चापी मोड़ से उठा कर पहुंचाया था।
लातेहार पुलिस ने जिले के चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलिमा कुमारी के अपहरण की गुत्थी सुलझा दी है।
पुलिस ने बताया कि महिला का किसी अपराधी के द्वारा अपहरण नहीं किया गया था। एक शातिर ठग ने उसे अपने चंगुल में फंसाया। उससे डरा धमका कर 2.5 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस ने इस मामले ओड़िशा के रहने वाले भागीरथी सेठी उर्फ स्मिथ को रांची के धुर्वा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।