लातेहार : पातम-डाटम जलप्रपात में डूबने से दो युवकों की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: हेरहंज (Herhanj) स्थित प्रसिद्ध पातम-डाटम जलप्रपात (Patam-Datum Falls) की दह में रविवार को डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी।

उनकी पहचान रामप्रकाश कुमार (Ramprakash Kumar) (16) और अभय मेहता (Abhay Mehta) (16) के रूप में की गयी है।

दोनों युवकों के शव नहीं मिले हैं।

थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ((Mukesh Choudhary) के नेतृत्व में पुलिस के जवान और ग्रामीणों ने शवों की तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई।

Share This Article