लातेहार: लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को नियंत्रण (Accident Control) में लेन के लिए महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित संत जेवियर कॉलेज (St. Xavier’s College) के पास महुआडांड़ में जवानों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया गया।
बता दें कि ये अभियान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन (Anjani Anjan) के निर्देश पर चलाया गया था।
खूब तगड़ी हुई चेकिंग
अभियान में बगैर हेलमेट वाहन चालकों (Helmetless Drivers) को सख्त हिदायत देते हुए नाम और नंबर नोट किया गया। इसी के साथ वाहनों के कागजात की भी जांच की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया।