Latehar Accident: रविवार को चंदवा थाना क्षेत्र के महुआमिलन-मैक्लुस्कीगंज (Mahuamilan-McCluskieganj) मार्ग पर काली कुर्मी टोला विद्यालय के नजदीक सड़क हादसे में एक महिला अस्मिना खातून की Spot Death हो गई।
घटना के बाद दो घंटे तक सड़क जाम रहा। सूचना मिलने पर जिला परिषद प्रतिनिधि रोहित यादव मौके पर पहुंचे और Ambulances व पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया।
क्या है मामला
बताया जाता है कि अस्मिना खातून अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर गुमला से Mccluskieganj अपने मेहमान के घर जा रही थीं। काली कुर्मी टोला विद्यालय के समीप दो बाइकों में ओवरटेक करने को लेकर होड़ मची। इस दौरान एक Bike जिसमें अस्मिना सवार थीं, उससे सट गई।
इसके बाद बाइक चालक व वह सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच पीछे से आ रहे वाहन ने अस्मिना को अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर ही उनकी जान चली गई।