लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लड़की के साथ लातेहार जिले के एक युवक ने अपहरण कर दो दिनों तक दुष्कर्म (Kidnapped and Raped) किया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लड़की का मेडिकल चेकअप कराते हुए न्यायालय में बयान दर्ज कराया है। आरोपित फरार है।
बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ Facebook पर लातेहार जिले के युवक की दोस्ती हुई। फेसबुक पर चैटिंग करते हुए मोबाइल नम्बर का आदान-प्रदान किया गया।
पुलिस आरोपित की कर रही है तलाश
बातचीत से हुई दोस्ती प्रेम में बदल गई। इसके बाद युवक ने फोन कर लड़की को कुड़ू थाना क्षेत्र में मिलने के लिए बुलाया और बाइक पर बैठाकर लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत ले गया, जहां जबरन दो दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।
किसी तरह लड़की तीसरे दिन उसके चंगुल से मुक्त होकर घर पहुंचीं तथा परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजनों के साथ कुड़ू थाना पहुंची लड़की के बयान पर अपहरण और दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) कराते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।