रांची सदर अस्पताल समेत इन अस्पतालों में लगेगी लेटेस्ट MRI और सिटी स्कैन मशीन, 132 करोड़ रुपए आवंटित

News Update
1 Min Read

Latest MRI and City Scan Machine In Hospital: झारखंड में अब मरीजों को हाइटेक सुविधा (Hi-Tech Facility) मिलेगी। राज्य के अस्पतालों में लेटेस्ट MRI और City ​​Scan Machine लगाई जाएगी।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 132 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। एक थ्री टेसला MRI मशीन (Three Tesla MRI Machine) की लागत 17 करोड़ रुपए होगी। वहीं 256 स्लाइस वाले एक सिटी स्कैन वाली मशीन की कीमत पांच करोड़ रुपए होगी।

सभी मशीनों की खरीद टेंडर के जरीए की जाएगी। संस्थान के प्राचार्य,अधीक्षक, सिविल सर्जन द्वारा क्रय किए गए मशीन उपकरण, उपस्कर, आदि के संचालन, सुख्क्षा एवं रख-रखाद की सुचारू व्यवस्था सुनिश्थित की जाएगी।

राज्य के इन अस्पतालों में लगेगी मशीन

० MGM हॉस्पीटल जमशेदपुर
० शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, धनबाद
० शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय, हजारीबाग
० फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय, दुमका
० मेदिनी राय चिकित्सा महाविद्यालय
० सदर हॉस्पीटल रांची

Share This Article