रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के नामकुम (Namkum) स्थित कार्यालय के पास सोमवार को 11वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र पहुंचे।
छात्र जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से मिलने की मांग करते हुए कार्यालय के बाहर बैठ गए, वहीं कुछ छात्र कैंपस (Campus) के बाहर खड़े थे।
छात्रों को जब JAC अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया गया, तो विरोध स्वरूप सभी छात्र प्रदर्शन करने लगे।
इसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (Lathi Charge) करना पड़ा।
इस दौरान पुलिस ने 7 छात्रों एवं छात्र संगठन के 3 सदस्यों को हिरासत में लिया।
छात्रों को देर शाम अभिभावकों की मौजूदगी में छोड़ दिया गया।
छात्रों के विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया
दूसरी ओर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) का एक प्रतिनिधिमंडल ने JAC अध्यक्ष से मिलकर समाधान की मांग की।
इस पर JAC अध्यक्ष ने जल्द ही छात्र हित में फैसला लेने की बात कही है। सोमवार को JAC Office पहुंचे असंतुष्ट छात्रों के इस आंदोलन को छात्र संगठन AIDSO की ओर से नेतृत्व किया जा रहा था।
छात्रों का आरोप है कि जब छात्र जैक अध्यक्ष से मिलने पहुंचे, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और जबरन ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया।
इसके बाद गेट का ताला लगा दिया गया। इस दौरान छात्रों के विरोध करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
JAC अध्यक्ष ने जल्द समाधान की बात कही
असंतुष्ट छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समर्थन मिला। छात्रों की समस्या के समाधान के लिए छात्र नेता सौरव बोस एवं रोहित शेखर ने जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से भेंट की।
इस दौरान छात्रों को हो रही परेशानी को बताया। इस पर JAC अध्यक्ष ने जल्द समाधान की बात कही।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं के मुताबिक, जैक अध्यक्ष ने जल्द छात्र हित के बारे में फैसला करने की बात कही है।
साथ ही कहा कि अगर किसी छात्र को अंक से समस्या हो, तो परीक्षा पत्र स्क्रूटनी के लिए जांच शुल्क 50 रुपये जमा करने के साथ छात्र अपनी परीक्षा पत्र की जांच करा सकते हैं।
हिरासत में लिये गये 10 लोगों को छोड़ा
ASP सह थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र संगठन के बहकावे में छात्रों की ओर से कार्यालय में तोड़फोड़ करने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को समझाकर वहां से बाहर निकाला।
JAC कार्यालय की ओर से छात्र संगठन के तीन लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिये गये 10 लोगों को छोड़ दिया गया है।