खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन सहित जिले के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कर्रा प्रखण्ड के लतरातू डैम का दौरा किया और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
मौके पर लतरातू जलाशयए डुमरगड़ी में वाटर स्पोट्र्स गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए 10 प्रशिक्षणार्थियों को गोवा में प्रशिक्षण के हरी झंडी दिखाकर रवाना स्थान किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्तए परियोजना निदेशक आइटीडीएए डीसीएलआर व सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर लतरातू डैम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लतरातु डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है।
जिला प्रशासन के सौजन्य से सैलानियों की सुविधा के लिए लतरातू डैम के सौंदर्यीकरण के कार्य किये जा रहे हैं।
इस दौरान उपायुक्त ने जलाशय का भ्रमण कर भौतिक स्थिति का जायजा लिया।
पर्यटकों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालयए पेयजलए यात्री शेड, वाहन पड़ाव आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश उन्होंने दिये।
साथ ही स्थानीय लोगों व ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर के लिए होटल आदि का भी संचालन करने पर चर्चा की गई।
डीसी ने कहा कि लतरातू डैम जिले का आकर्षण केंद्र है।
साथ ही पर्यटकों के लिए इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए यहां बोटिंग व अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराई जा रही हैं।
उपायुक्त ने कहा कि लतरातू डैम को विकसित करने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।