Redmi 13C Launched: Redmi 13C के Specification और Features की जानकारी सामने आई है। वहीं Xiaomi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Redmi 13C की लॉन्चिंग डेट भी कंफर्म कर दी है।
अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको Redmi 13C से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं।
Redmi 13C कब होगी लांच
Xiaomi के Official ‘X’ post के अनुसार Redmi 13C फोन 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं रेडमी ने अपनी पोस्ट में मेंशन किया है कि आपको कॉस्मिक ब्यूटी (Cosmic Beauty) और परफेक्ट इनोवेशन (Perfect Innovation) के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि Redmi 13C 6 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है।
Redmi 13C की इतनी है कीमत
जबकि आधिकारिक Launch में अभी कुछ दिन बाकी हैं। हमें उम्मीद है कि फोन किफायती होगा। गौर करें तो Redmi 12C की कीमत 6,799 रुपये से शुरू होती थी। ऐसे में आगामी Redmi 13C स्मार्टफोन से भी कुछ इसी तरह की कीमत की उम्मीद करते हैं।
स्मार्टफोन की ऑफिशियल डिटेल
Xiaomi ने आगामी Redmi फोन के बारे में कुछ प्रमुख विशेषताएं बताई हैं। हैंडसेट की जानकारी mi.com/in वेबसाइट पर पहले से ही लाइव है। वेबसाइट के मुताबिक, हैंडसेट दो रंग के Option स्टारडस्ट ब्लैक (Stardust Black) और स्टारशाइन ग्रीन (Starshine Green) में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में 50MP AI कैमरा होने की भी पुष्टि की गई है। फोन में ट्रिपल Rear Camera सेटअप होगा। इसके अलावा,Website पर Handset की कुछ तस्वीरें भी उपलब्ध हैं।
जिनके आधार पर, हैंडसेट में एक सपाट डिज़ाइन और डिस्प्ले होने की उम्मीद है। पीछे की तरफ, दो बड़े कैमरा हाउसिंग हैं, टॉप पर एक कैमरा है, जबकि दूसरे हाउसिंग में दो कैमरा सेंसर पेयर (Sensor Pair) किए गए हैं।