लॉन्च हुआ Oppo का धाकड़ Smartphone Oppo A57, जाने कीमत और खासियत के बारे में

Central Desk
2 Min Read

Oppo ने भारत बाजार में 6.55 इंच का डिस्प्ले वाला नया Smartphone Oppo A57 (2022) लॉन्च किया है। इस phone को 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक G35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

आइए जानते हैं Oppo A57 के Features और कीमत के बारे में

Launched Oppo's powerful Smartphone Oppo A57, know about the price and features

स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो A57 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजोल्यूशन HD+ (1,612×720 पिक्सल) है। नए स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Launched Oppo's powerful Smartphone Oppo A57, know about the price and features

फोटोग्राफी (photography) के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन के कैमरों में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है।

Launched Oppo's powerful Smartphone Oppo A57, know about the price and features

सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों ही हैं। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन 4G सपोर्ट, USB टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक होल के साथ आता है।

कीमत

स्मार्टफोन (smart phone) को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले ओप्पो A57 (2022) की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है।

Launched Oppo's powerful Smartphone Oppo A57, know about the price and features

यह दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में आता है। फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) के जरिए खरीदा जा सकता है।

Share This Article