मार्च के महीने में मार्केट में आपके लिए आ रहे हैं कई धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल…

अगर आप Smartphone प्रेमी है तो आपको खुश कर देने वाली खबर। आगामी मार्च महीने में बाजार में कई नए Smartphones लांच होने वाले है।

Central Desk
2 Min Read

Launching of New Smartphones in March: अगर आप Smartphone प्रेमी है तो आपको खुश कर देने वाली खबर। आगामी मार्च महीने में बाजार में कई नए Smartphones लांच होने वाले है। आने वाले महीने में कई स्मार्टफोन्स दस्तक देने वाले हैं।

Nothing Phone (2A) स्मार्टफोन को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में 6.7-इंच OLED Display, Dual-Rear Camera Setup, 8GB RAM, 128GB Storage, MediaTek Dimensity 7200 Processor और एंड्रॉयड 14 OS जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Samsung का स्मार्टफोन

Launching of New Smartphones in March

Samsung Galaxy A55 5G Smartphone को मार्च और अप्रैल के बीच में लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये सैमसंग का एक मिड-रेंज फोन होगा। इसमें 120 Hz Refresh Rate के साथ 6.5-इंच फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक्सजीनोस 1480 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।

Realme के स्मार्टफोन

Launching of New Smartphones in March

- Advertisement -
sikkim-ad

Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G के बाद इस लाइनअप में कंपनी एक नए मिड-रेंज फोन Realme 12 + को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसकी लॉन्चिंग 6 मार्च को भारत में होगी।

Xiaomi14 सीरीज स्मार्टफोन्स

Launching of New Smartphones in March

Xiaomi14 सीरीज स्मार्टफोन्स को भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसका चीनी वेरिएंट में 120 Hz Refresh Rate के साथ 6.36-इंच ओलेड डिस्प्ले दिया गया था। साथ ही ये वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 50MP + 50MP + 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और 120 Hz Refresh Rate के साथ अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बारे में ये भी जानकारी मिली है कि इसमें 5,000 Mah की बैटरी 67डब्ल्यू वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

Share This Article