इस दिन लॉन्च होने वाला है Lava Agni 2 5G, मिलेंगे सस्ते में शानदार फीचर्स

कंपनी ने फोन को कर्ल्ड डिस्प्ले के साथ टीज किया गया है और लावा का नया फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस होगा

News Aroma Media
4 Min Read

Lava Agni 2 5G : Market में एक से बढ़कर एक शानदार 5G Smartphone उपलब्ध है। इसी बीच Lava Agni 2 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने Smartphone की Launch Date की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने फोन को कर्ल्ड डिस्प्ले (Curled Display) के साथ टीज किया गया है और Lava का नया फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। इसे नवंबर 2021 में लॉन्च किए गए Lava Fire 5G के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है।

पिछले कुछ हफ्तों में अपकमिंग लावा फोन (Upcoming Lava Phone) के बारे में कई लीक्स और रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। फोन बड़े रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा और इसकी प्रमोशनल इमेज (Promotional Images) भी सामने आ चुकी है।

इस दिन लॉन्च होने वाला है Lava Agni 2 5G, मिलेंगे सस्ते में शानदार फीचर्स-Lava Agni 2 5G is going to be launched on this day, will get great features cheaply

16 मई को लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G

लावा ने घोषणा की कि Lava Agni 25G स्मार्टफोन को भारत में 16 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस अनाउंसमेंट को “ahead of the curve ” हैशटैग के साथ Tweet किया, जो एक कर्ल्ड Display Panel का हिंट देता है। यह भी Conform है कि फोन को खासतौर से Amazon पर बेचा जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दिन लॉन्च होने वाला है Lava Agni 2 5G, मिलेंगे सस्ते में शानदार फीचर्स-Lava Agni 2 5G is going to be launched on this day, will get great features cheaply

जानिए कीमत और स्टोरेज

पहले की एक रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि लावा अग्नि 2 5G के लगभग 20,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। ऑफिशियल टीजर में फोन शाइनी ब्लू-ग्रीन शेड (Shiny Blue-Green Shade) में नजर आ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडसेट को दूसरे कलर Option में भी पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी (Octa-Core MediaTek Dimensity) 7050 प्रोसेसर, एक रीब्रांडेड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ होने की पुष्टि की गई है। फोन के out-Of-The-Box Android 13 पर चलने की संभावना है।

इस दिन लॉन्च होने वाला है Lava Agni 2 5G, मिलेंगे सस्ते में शानदार फीचर्स-Lava Agni 2 5G is going to be launched on this day, will get great features cheaply

50- मेगापिक्सेल सेंसर का अनुमान

पहले लीक हुई Live Image से पता चलता है कि रियर क्वाड कैम् यूनिट एक बड़े सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में रहेगा, जो बैक पैनल टॉप पर स्थित है। Lava Agni 2 5G का टीजर भी कुछ ऐसा ही डिजाइन दिखाता है।

Led Flash समेत सभी चार कैमरे इस Module में रखे जाने की उम्मीद है। प्राइमरी रियर कैमरा (Primary Rear Camera) में 50- मेगापिक्सेल सेंसर के इस्तेमाल की उम्मीद है। फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर होने की बात कही गई है।

इस दिन लॉन्च होने वाला है Lava Agni 2 5G, मिलेंगे सस्ते में शानदार फीचर्स-Lava Agni 2 5G is going to be launched on this day, will get great features cheaply

5000mAh की बैटरी

Lava Agni 5G की खासियत बता दें कि लावा ने अग्नि 5G को 19,999 रुपये की कीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। यह केवल फायरी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह Mediatek Dimension 810 प्रोसेसर से लैस है और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Support) के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है। फोन में 64 मेगापिक्सेल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad Rear Camera Setup) है।

Share This Article