Lava ProWatch Zn Launch: बढ़ती टेक्नोलॉजी (Technology) के साथ लोगों के बीच अब स्मार्ट वॉच (Smart Watch) का ट्रेंड चल रहा है। मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के कई सारे स्मार्ट वॉच उपलब्ध है।
इसी बीच Lava ने भी भारत में Smart fone के बाद दूसरी कैटगरी में अपना विस्तार करते हुए Smart Watch को लॉन्च किया है। Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च (Lava ProWatch Zn Launched in India) हो चुकी है।
इसके खासियत की बात करें तो Lava ProWatch Zn गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, हार्ट रेट मॉनिटर सपोर्ट के साथ आती है। तो चलिए आज आपको बताते हैं Lava ProWatch Zn के शानदार फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में।
Lava ProWatch Zn Features के शानदार स्पेसिफिकेशंस
Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच में 1.43इंच 2.5D कर्व Amoled Display है, जो 600 निट्स ब्राइटनेस लेवल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
स्मार्टवॉच का Display ऑल्वेज ऑन मोड के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग के साथ आता है। स्मार्टवॉच में आपको स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप और Metallic Dial के साथ साइट माउंटेड बटन्स मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच RTL8763EWE – VP चिप के साथ आती है।
Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में Photoplethysmography (PPG) सेंसर है, जिससे यह रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग डिलीवर करती है।
आप इस स्मार्टवॉच के जरिए आप दूसरी हेल्थ ट्रैकिंग एक्टिविटी जैसे ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) को भी मॉनिटर कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिल रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह Smartwatch Standard यूज में 8 दिनों तक (Lava ProWatch Zn Battery) चल सकती है।
Lava ProWatch Zn price के कीमत
Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच को भारत में 2,599 रुपये की शुरुआती कीमत (Price) में लॉन्च किया गया है। यह सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल के प्राइस हैं। Prowatch ZN को मेटल स्ट्रैप के साथ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और उसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप अलग से भी मिलता है।
ProWatch को ब्लैक और ग्रे शेड्स में खरीदा जा सकता है। 26 अप्रैल से यह कंपनी की वेबसाइट, एमेजॉन और चुनिंदा रिटेल स्टोर से मिलेगी। भारत में इस Smartwatch की सीधी टक्कर boAt और Noise जैसी कई कंपनियों के साथ होगी।
Lava Prowatch VN भी लॉन्च
लावा ने Prowatch VN को भी सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसकी सेल भी 26 अप्रैल से होगी। Prowatch VN में 1.96 इंच का TFT LCD display है। यह भी ब्लूटूथ कॉलिंग और Always on Display की खूबियों से पैक है।
बैटरी 230 MAH है, जो मैक्सिमम एक हफ्ते तक टिकी रह सकती है। इस वॉच को ब्लू, ब्लैक और फुल ग्रे Color Option में लिया जा सकता है।