नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स बनाने वाली लावा कंपनी नए साल में 7 जनवरी को नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी ऑफिशली पुष्टि भी कर दी है।
बीईयू की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में ज्यादा डिवाइसेज लाने की जानकारी दी थी।
कुछ दिनों पहले ही लावा ने देश में बीईयू स्मार्टफोन को 6,888 रुपये में लॉन्च किया है। 7 जनवरी के लॉन्च इवेंट की पुष्टि करते हुए लावा ने ट्वीट किया, ‘वह दिन, जबकि स्मार्टफोन इंडस्ट्री पहले जैसी नहीं रहेगी।’
बता दें कि देश में एंटी-चाइना सेंटिमेंट के चलते घरेलू ब्रैंड वापसी कर रहे हैं।
पहले माइक्रोमैक्स ने इन नोट 1 और इन 1बी बजट फोन्स लॉन्च किए और अब लावा भी तेजी से आगे बढ़ रही है।
लावा बीईयू स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने एंट्री-लेवल मार्केट के लिए अपना इरादा जाहिर कर दिया।
इस फोन में यूनिसॉक एससी9863ए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 6.08 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, ड्यूल रियर कैमरे और 4060एमएएच बैटरी दी गई है। खास बात है कि फोन ऐंड्रॉयड गो (गो एडिशन) के साथ आता है।
बता दें कि 15 हजार रुपये से कम वाली कैटिगिरी के स्मार्टफोन्स की डिमांड देश में सबसे ज्यादा है।
शाओमी और रियलमी ने इस साल मीडियाटेक चिपसेट के साथ आने वाले फोन्स लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग ने अपने फोन्स में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया है।
कंपनी लावा का कहना है कि 7 जनवरी को कंपनी गेम में एंट्री करेगी। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी किन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी या किस बजट में हाथ आजमाएगी।
लेकिन ब्रैंड का इरादा शाओमी, रियलमी, माइक्रोमैक्स और सैमसंग जैसे ब्रैंड्स के 15 हजार के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स को टक्कर देने का है।