Lava Yuva 2 : बहुत सारे सस्ते स्मार्टफोन मार्किट (Smartphone Market) में एक साथ लांच किये गए है। जिनका रेंज 10 हज़ार से शुरू होता है। पर Lava कंपनी ने इस रेस में बाज़ी मार ली।
बता दें कि Lava ने भारत में नया हैंडसेट Lava Yuva 2 लॉन्च किया। जो की काफी किफायती दाम में आया है। बता दें कि इसकी कीमत केवल 6,999 रुपये है।
Lava Yuva 2 के कलर ऑप्शन
Lava Yuva 2 को 6,999 रुपये में लॉन्च किया है, जिसमें 3GB Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। LAVA 2 Pro की तुलना में लावा 2 मोबाइल 1,000 रुपये सस्ता है।
दोनों ही Handset में कलर लगभग एक जैसा है। कस्टमर को Glass Blue, Glass Lavender और Glass Green जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस स्मार्टफोन (Smartphone) को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया।
Lava Yuva 2 के फीचर्स
Lava Yuva 2 6.5-inch HD+ Sink डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल दिया। यह मोबाइल 90Hz के Refresh Ratesके साथ आता है।
यह हैंडसेट प्रीमियम ग्लास (Handset Premium Glass) फिनिश के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 octa-core का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
Lava Yuva 2 की स्टोरेज
Lava Yuva 2 में 3GB RAM और 64GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें 3GB RAM वर्चुअल RAM का फीचर भी है। साथ ही 512GB तक का SD Card लगाया जा सकता है।
Lava Yuva 2 का कैमरा
Lava Yuva 2 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप (Dual Camera Setup) है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया है और सेकेंडरी AI कैमरा लेंस है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा है। Lock Smartphone को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner) का इस्तेमाल किया।