Murder of Baba Siddiqui: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर (Murder of Baba Siddiqui) की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
हत्याकांड के कुछ घंटे बाद कुख्यात बिश्नोई गैंग (Bishnoi Gang) की तरह से सोशल मीडिया इस संबंध में एक पोस्ट किया गया। अभी केंद्रीय एजेंसियां इसकी सत्यता की जांच में लगी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह पोस्ट शुबू लोंकर के Facebook Account से किया गया, जो बिश्नोई गिरोह का सहयोगी शुभम रामेश्वर लोंकर हो सकता है।
लोंकर को इसी साल अवैध हथियार रखने के आरोप में महाराष्ट्र के अकोला से अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने जब शुभम से पूछताछ की तो उसने वीडियो कॉल पर Lawrence के भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत की और उस कुख्यात गिरोह से जुड़ने की बात स्वीकार की थी।
बता दें कि 66 वर्षीय NCP नेता की शनिवार की रात मुंबई के बांद्रा पूर्व में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
क्या लिखा गया है पोस्ट में…
शुबू लोंकर के पोस्ट में लिखा गया, ‘सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया।
आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बंध रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।
हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग (Salman Khan and Dawood Gang) की हेल्प करेगा अपना हिसाब-किताब लगाके रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम, जय भारत।’