रांची: कोलकाता के एक कारोबारी से जनहित याचिका (PIL) मैनेज करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) वकील राजीव कुमार (Lawyer Rajeev Kumar) को सोमवार को जमानत मिल गयी। कोलकाता के बैंकशाल की अदालत ने उन्हें जमानत दी।
अमित अग्रवाल ने PIL मैनेज करने के लिए 50 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया था
राजीव कुमार को कोलकाता Police ने 31 जुलाई को उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वे एक मॉल में खरीदारी कर रहे थे। उसके बाद से वे जेल में हैं।
उनपर कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल ने PIL मैनेज करने के लिए 50 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया था। उनके पास से 50 लाख नकद भी बरामद किए गए थे।
राजीव कुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मामला दर्ज किया है। ऐसे में जमानत मिलने के बाद भी उनके Jail से बाहर आने की उम्मीद नहीं है।
संभावना जताई जा रही है कि जमानत मिलने के बाद ED राजीव कुमार को Ranchi स्थानांतरित करने का Application दे सकती है।