मेदिनीनगर: अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी पर 10 फरवरी को हुए कातिलाना हमले के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर पलामू जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर न्यायिक कार्य किया।
इस संबंध में अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी पर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
महासचिव सुबोध सिन्हा ने कहा कि सभी हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की जाती तब अधिवक्ता संघ बाध्य होकर आंदोलन करने का रास्ता अख्तियार करेगा।
उन्होंने एसपी पलामू से मांग की कि अधिवक्ता दिलीप के परिवार के जानमाल की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।