10 जनपथ में मजदूरों संग काम करते दिखे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एक दिवाली…

News Update
2 Min Read

Rahul Gandhi seen working with workers : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi  का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वीडियों में राहुल गांधी पेंटर बने हैं और मजदूरों संग 10 जनपथ में घर में पुट्टी करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी का यह प्रयास पेंटरों और कुम्हारों (Painters and Potters) के जीवन में आने वाली कठिनाइयों का जानने के लिए था।

10 जनपथ में मजदूरों संग काम करते दिखे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एक दिवाली… -Leader of Opposition Rahul Gandhi was seen working with laborers at 10 Janpath, one Diwali…

इसी वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे पिता की मृत्यु यहीं हुई थी, इसलिए मैं इस घर का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं।

बता दें कि उनकी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी इसी बंगले में वर्षों से रह रही हैं। UPA  सरकार के दौरान यह घर सत्ता का केंद्र हुआ करता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

राहुल गांधी ने करीब 9 मिनट का यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत इस वीडियो में उनके भांजे और वायनाड (Wayanad) से उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान भी नजर आ रहे हैं।

10 जनपथ में मजदूरों संग काम करते दिखे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एक दिवाली… -Leader of Opposition Rahul Gandhi was seen working with laborers at 10 Janpath, one Diwali…

राहुल ने  मजदूरों की समस्याओं को सुना 

Video में राहुल गांधी कहते हैं, आमतौर पर जब हम दिवाली मानते हैं तो हम उन लोगों से बात नहीं करते हैं, जो हमारे घर में खुशियां लाते हैं।

मैं आज उनसे बात करके उनकी परेशानी जानना चाहता हूं। इस वीडियो के जरिए राहुल गांधी और उनके भांजे ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।

10 जनपथ में मजदूरों संग काम करते दिखे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एक दिवाली… -Leader of Opposition Rahul Gandhi was seen working with laborers at 10 Janpath, one Diwali…

दीवार पर पुट्टी लगाते हुए राहुल ने मजदूरों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की गई है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, जननायक राहुल गांधी ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की।

 

Share This Article