रांची: आगामी 7 जनवरी को BJP के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं। शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है।
श्री शाह 7 जनवरी को चाईबासा (Chaibasa) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पिछले तीस दिसम्बर को चाईबासा और सरायकेला में इस संबंध में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक हो चुकी है जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
आज तीन जनवरी से पार्टी के कई बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) के दौरे की तैयारियों को लेकर चाईबासा में कैंप करेंगे।