तोक्यो : जापान सरकार (Government of Japan) ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयास के तहत ईंधन (Fuel) इस्तेमाल की देश की योजना में बदलाव किया है।
अब जापान का इरादा ईंधन के रूप में हाइड्रोजन (Hydrogen) का इस्तेमाल बढ़ाने पर है।
इस योजना के तहत Hydrogen की सालाना आपूर्ति मौजूदा से छह गुना बढ़ाकर 2040 में 1.2 करोड़ टन करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य (Ambitious Target) तय किया गया है।
इस योजना के तहत जापान ने अगले 15 साल में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र से 15,000 अरब येन (107 अरब डॉलर) के वित्तपोषण (Financing) की प्रतिबद्धता जताई है।
जीवाश्म ईंधनों के उपयोग से पैदा किए गए Hydrogen पर निर्भर
कॉर्बन उत्सर्जन में कमी लाने की Japan की रणनीति स्वच्छ कोयले, Hydrogen और परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy) पर केंद्रित है।
Russia-Ukraine War ने ऊर्जा सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और प्रयासों को और मुश्किल कर दिया है लेकिन अन्य उन्नत पश्चिमी देश सौर, पवन और भू-तापीय (Geothermal) जैसी अक्षय ऊर्जा की स्वीकार्यता को बढ़ावा दे रहे हैं।
Japan फिलहाल मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधनों (Fossil Fuels) के उपयोग से पैदा किए गए Hydrogen पर निर्भर है।