RANCHI : जमीन छोड़ो या दो करोड़ रंगदारी दो, वरना ठोक दूंगा, घर-ऑफिस कहीं भी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में रंगदारी मांगे जाने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपर बाजार के व्यवसायी और बिल्डर रमेश सिंह से रंगदारी मांगे जाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि हिनू स्थित इंदिरा पैलेस के सामने रहने वाले कारोबारी सुभाष चंद्र बोथरा से रंगदारी की डिमांड कर दी गई है।

इस संबंध में सुभाष चंद्र बोथरा ने डोरंडा थाने में चार अक्टूबर को रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोबाइल पर मैसेज भेजकर जमीन के बदले दो करोड़ रुपए लेने की धमकी दी गई है।

वहीं, ऐसा नहीं करने पर दो करोड़ रंगदारी मांगी गई है। इन दोनों में किसी पर राजी नहीं हुए तो मैसेज करने वाले ने लिखा है कि ठोकवा दूंगा, घर-ऑफिस कहीं भी।

क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी ओरमांझी थाने के डहू में कुछ जमीन है। जिसको कुछ लोग हड़पने पर तुले हुए हैं। दो अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक वर्चुअल नंबर से मैसेज आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मैसेज करने वाले ने लिखा था, नमस्कार सुभाषजी। आप जिस 1ण्48 एकड़ जमीन को अपना रजिस्टर्ड बताते हैं, उसमें 28 डिसमिल जमीन ही आपकी रजिस्टर्ड है। बाकी 119 डिसमिल जमीन फाॅल्स है। आपकी 28 डिसमिल जमीन के लिए हम दो करोड़ रुपए दिलवा देंगे।

वन टाइम पेमेंट लूंगा, नहीं तो ठोकवा दूंगा

मैसेज में लिखा- आप सपोर्ट करें। बदले में सुजीत सिन्हा, अमन साहू गिरोह भी आपको सपोर्ट करेगा। सुनील तिवारी आपका आदमी है उसको समझा दीजिए।

नहीं तो अच्छे से हम समझा देंगे। आप गलत हो इसलिए 28 डिसमिल के दो करोड़ देकर आपको बैक होने के लिए बोल रहा हूं। जमीन नहीं छोड़ा तो दो करोड़ की रंगदारी तैयार रखिएगा। वन टाइम पेमेंट लूंगा, नहीं तो ठोकवा दूंगा।

Share This Article