गुमला: थाना क्षेत्र के बसिया रोड़ भदौली से एक अधेड़ बीते 14 दिनों से लापता है। बता दें कि परिजनों के काफी खोजबीन करने के बाद भी अधेड़ का कुछ पता नहीं चल पाया।
राजेंद्र कार वास सेन्टर में काम करता था
भदौली निवासी राजेंद्र उरांव (43) 18 अगस्त से लापता है। पत्नी सुमति देवी ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह सात बजे राजेंद्र बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला और लौटकर घर नहीं आया। राजेंद्र बसिया रोड़ स्थित आदिवासी कार वास सेन्टर में काम करता था। बेबस पत्नी ने थक-हार कर सिसई थाना में आवेदन देकर उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।