Bangladesh Cricket Team : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कहने का फैसला ले लिया।
तमीम ने क्रिकेट से संन्यास लिया और वो भी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से ठीक 3 महीना पहले, जो बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
तमीम इकबाल ने 9 फरवरी 2007 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Career) का आगाज किया था। उसके बाद से लगातार 16 साल तक वो अपने देश को सेवाएं देते रहे।
इस दौरान उन्होंने 241 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (One Day International Match) खेले लेकिन उन्होंने अब अचानक संन्यास लेकर बांग्लादेश की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ा दी हैं। क्योंकि विश्व कप 2023 से पहले उन्हें एशिया कप 2023 में भी बांग्लादेश ODI team की कप्तानी करनी थी।
नम आंखों के साथ अपने संन्यास का ऐलान किया
उनका ये फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को मिली शर्मनाक हार के बाद आया है। गौरतलब है कि अफगानी टीम ने बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI series) के पहले मुकाबले में उसी की जमीन पर 17 रन से शिकस्त देकर सबको चौंका दिया। तमीम भी इस मैच का हिस्सा थे और वो 21 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे।
तमीम इकबाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नम आंखों के साथ अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान किया। उन्होंने अचानक लिए इस फैसले का कारण अब तक नहीं बताया है।
तमीम ने 78 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले
वो बांग्लादेश के लिए One Day Cricket में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 8313 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।
तमीम ने बांग्लादेश के लिए अब तक 70 टेस्ट मैच और 78 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच (T20 International Match) खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5134 रन दर्ज हैं जबकि टी20 में उन्होंने 1758 रन बनाए।