लिसेस्टर सिटी 39 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची

News Aroma Media
1 Min Read

लंदन: केलची इहनाचो के दो गोल की बदौलत लिसेस्टर सिटी ने क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाइटेड को 3-1 से हराकर 39 साल में पहली बार एफए कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

रविवार रात किंग पॉवर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इहनाचो ने 24वें और 78वें मिनट में दो गोल किए।

उन्होंने पिछले नौ मैचों में नौ गोल दागे हैं। इनहाचो का 18 एफए कप मैचों में यह 12वां गोल हैं।

उनके इस गोल के दम पर लिसेस्टर सिटी ने अंतिम चार में अपनी जगह बना ली, जहां अब अगले महीने 17 अप्रैल को उसका सामना विम्बले में साउथम्टपन से होगा।

इहनाचो के अलावा यूरी टेलमेन्स ने 52वें मिनट में गोल किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मैनचेसटर युनाइटेड के लिए मैसन ग्रीनवुड ने 38वें मिनट में किया।

चार बार के उपविजेता लिसेसटर सिटी 1969 के बाद से पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।

23 साल के इतिहास में लिसेस्टर सिटी का मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ यह केवल दूसरी ही जीत है।

Share This Article