बेतिया: प्रशांत किशोर ने (Parshant Kishor) जन सुराज पदयात्रा के (Padyatara) 16 वें दिन की शुरुआत सोमवार को जिले के चनपटिया स्थित शिविर में प्रार्थना सभा से की।
इसके बाद पदयात्रा में आगे बढ़ते हुए चनपटिया में स्थानीय महिलाओं से (Womens) मुलाकात की व लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में समझाया।
शिक्षित हो जाएं, तो आप दुनिया से लोहा ले सकते हैं
दूसरी तरफ इस्मा पब्लिक स्कूल चनपटिया के छात्रों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने (Parshant Kishor) कहा कि जब आप बड़े हो तो बिहार में गरीबी ना रहे।
आपको नौकरी के लिए दूसरे राज्य में ना जाना पड़े इसीलिए यह पदयात्रा पर (Padyatara) निकले हैं।
आगे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि शिक्षा गरीबी से निकलने का सबसे बड़ा हथियार है एक बार आप शिक्षित हो (Knowledgelable) जाएं, तो आप दुनिया से लोहा ले सकते हैं।