आइए जानते हैं आमिर खान के बारे में कुछ खास बातें

फिल्म का Scene काफी बड़ा था और आमिर बार-बार Makeup करके समय बर्बाद नहीं करना चाहते थे

News Desk
3 Min Read

मुंबई: Bollywood के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ (Mr Perfectionist) एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) आज यानी 14 मार्च को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।

महज 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट Bollywood में Entry करने वाले आमिर खान ने कई Super Hit Films दी हैं।

‘गजनी’ (Gajni), ‘लगान’, ‘मंगल पांडे’, ‘थ्री इडियट्स’ (Three Idiots) जैसी दमदार फिल्में देने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी हर फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। आमिर खान के बारे में ऐसी कई बातें हैं जो आपने पहले नहीं सुनी होंगी

आइए जानते हैं आमिर खान के बारे में कुछ खास बातें- Let's know some special things about Aamir Khan

आमिर खान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से ताल्लुक रखते

अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आमिर खान के बारे में यह कहानी कम ही लोग जानते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) में अहम भूमिका निभाने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad) स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। आमिर खान मौलाना आजाद के ग्रांड नेफ्यू हैं।

आइए जानते हैं आमिर खान के बारे में कुछ खास बातें- Let's know some special things about Aamir Khan

आमिर खान ने राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस भी खेला

अभिनेता (Actor) बनने से पहले आमिर खान (Aamir Khan) बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी थे। उन्होंने कई राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लिया और जीता है। आमिर खान ने राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर टेनिस भी खेला है।

आमिर खान ”रूबिक्स क्यूब” सॉल्व करने में माहिर हैं। उन्होंने लोगों के सामने Rubik’s Cube को महज 36 सेकेंड में सॉल्व कर सबको चौंका दिया।

आइए जानते हैं आमिर खान के बारे में कुछ खास बातें- Let's know some special things about Aamir Khan
फिल्म ‘गुलाम’ में आमिर खान ने दमदार रोल प्ले किया

आमिर खान को Bollywood का ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहा जाता है। हालांकि असल जिंदगी (Real Life) में वह काफी थक चुके हैं। इस बात का खुलासा खुद उनकी पूर्व पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने किया है।

उन्होंने कहा कि आमिर जरूरत पड़ने पर ही नहाते हैं। इस बार उन्होंने एक किस्सा भी Share किया। 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुलाम’ (Gulaam) में आमिर खान ने दमदार रोल प्ले किया था।

आइए जानते हैं आमिर खान के बारे में कुछ खास बातें- Let's know some special things about Aamir Khan

इस फिल्म में एक Fighting Scene के लिए आमिर खान ने 12 दिन तक नहाया नहीं था। फिल्म का Scene काफी बड़ा था और आमिर बार-बार Makeup करके समय बर्बाद नहीं करना चाहते थे।

इसलिए उन्होंने सीन के आखिर तक नहाया नहीं और अपना मेकअप लगाए रखा था। इस सीन को Shoot करने में 12 दिन लगे थे।

TAGGED:
Share This Article