वारसॉ: पोलैंड के स्टार फुटबाल खिलाड़ी रोबर्ट लेवांडोवस्की विश्व कप क्वालीफायर मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बाहर रह सकते हैं।
पोलैंड के कोच पाउलो सोउसा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए बायर्न म्यूनिख शायद लेवांडोवस्की को लंदन नहीं जाने देगा।
नियमों के अनुसार जो भी ब्रिटेन से जर्मनी आएगा उसे क्वारेंटीन में रहना होगा।
अगर लेवांडोवस्की इंग्लैंड जाते हैं तो वह बायर्न म्यूनिख के लिए कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे जिसमें बुंदेस्लीगा में आरबी लिपजिग के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है।
पोलैंड फुटबॉल संघ बायर्न म्यूनिख और यूएफा के साथ चर्चा कर रहा है।
सोउसा ने कहा, फिलहाल मुझे नहीं पता कि लेवांडोवस्की के लिए खेलना संभव हो सकेगा कि नहीं। पोलैंड फुटबॉल संघ यूएफा के साथ संपर्क कर रहा है।