दिसंबर में LIC लॉन्च करेगी नई इंश्योरेंस पॉलिसी, जानें वजह

LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने एक Interview में कहा है कि हम पिछले वर्ष की तुलना में दोहरे अंक की वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

LIC New Insurance Policy: LIC ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में Double Digit Growth हासिल करने की उम्मीद। इस डबल डिजिट ग्रोथ (Double Digit Growth) को लेकर कंपनी अगले 3 से 4 महीनों में नए प्रोडक्ट पेश करने का प्लान बनाया है।

LIC के चेयरमैन ने कहा…

LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने एक Interview में कहा है कि हम पिछले वर्ष की तुलना में दोहरे अंक की वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। हालिया रुझान व्यक्तिगत खुदरा कारोबार में तेजी दिखा रहे हैं इसलिए हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

दिसंबर में LIC लॉन्च करेगी नई इंश्योरेंस पॉलिसी, जानें वजह - LIC will launch new insurance policy in December, know the reason

पहली छमाही में 2.65 % बढ़ी आय

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में LIC की नई पॉलिसी प्रीमियम आय (New Policy Premium Income) खंड में 2.65 प्रतिशत बढ़कर 25,184 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 24,535 करोड़ रुपये थी।

नया पॉलिसी प्रीमियम जीवन बीमा (New Policy Premium Life Insurance) अनुबंध के पहले पॉलिसी वर्ष में देय बीमा प्रीमियम या पॉलिसीधारक द्वारा किए जाने वाला एकमुश्त भुगतान होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कब पेश करेंगे नई सर्विस

बता दें LIC दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सर्विस पेश करने जा रही है। उम्मीद है बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। New Service  की कुछ विशेषताएं शेयर करते हुए मोहंती ने कहा कि यह सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगी और इसके पूर्ण होने के बाद बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 % मिलेगा।

दिसंबर में LIC लॉन्च करेगी नई इंश्योरेंस पॉलिसी, जानें वजह - LIC will launch new insurance policy in December, know the reason

नई सर्विस का बाजार में असर

उन्होंने विश्वास जताया कि नई सेवा बाजार (New Service Market) में हलचल लाएगी क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि वह कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 वर्षों के बाद उसे कितना प्रतिफल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोन सुविधा और समय से पहले निकासी भी इस नई सेवा की विशेषताओं में शामिल है।

Share This Article