जम्मू: जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सेना की पश्चिमी कमान की राइजिंग स्टार कोर का कार्यभार लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंथानारायण ने कोर कमांडर के रूप में संभाल लिया है।
उन्होंने यह जिम्मेदारी कोर मुख्यालय योल कैंप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से शुक्रवार को संभाली।
राइजिंग स्टार कोर की टाइगर डिवीजन जम्मू जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने में सीमा सुरक्षा बल का पूरा सहयोग दे रही है।
राइजिंग स्टार कोर के 16वें कोर कमांडर का पदभार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अनंथानारायण सेना में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं।
एनडीए के छात्र रहे कोर कमांडर दिसम्बर,1984 में सेना की 8 गोरखा राइफल्स में युवा अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे।
अपने 36 साल के कार्यकाल के दौरान वह चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली इन्फैंट्री डिवीजन की भी कमान संभाल चुके हैं।
वह सेना की उत्तरी कमान मुख्यालय के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी निभा चुके हैं। नए कोर कमांडर डिफेंस सर्विस स्टाफ कोर्स, हायर कमांडर कोर्स के साथ सैन्य प्रबंधन के कई अहम कोर्स भी कर चुके हैं।