जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल ने लगाई मुहर

News Update
1 Min Read

Proposal to give full state status to Jammu and Kashmir: शनिवार को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के Omar Abdullah Cabinet के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल Manoj Sinha ने मुहर लगा दी है।

उमर अब्दुल्ला कैबिनेट (Omar Abdullah cabinet) ने इस प्रस्ताव को गुरुवार को ही मंजूरी दे दी थी। अब इसे आधिकारिक रूप से मंजूर कर लिया गया है।

पीएम से मिलने जाएंगे सीएम उमर अब्दुल्ला

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट पहचान और लोगों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा नव-निर्वाचित सरकार की नीति का आधार बनी हुई है।

इसमें कहा गया कि पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना एक प्रक्रिया की शुरुआत होगी, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों को पुनः प्राप्त किया जा सकेगा और उनकी पहचान की रक्षा की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस संबंध में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों (Prime Minister and Union Ministers) से मिलने के लिए आने वाले दिनों में नई दिल्ली जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article