रांची: अपर न्यायायुक्त मनीष रंजन की अदालत ने पति की हत्या (Murder of Husband) करने कई आरोपित पत्नी मरियम टोप्पो (Maryam Toppo) को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनायी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति- पत्नी के बीच में अक्सर झगड़ा हुआ करता था। 14 मई, 2019 को भी शराब के नशे में पति का पत्नी (Wife) के साथ झगड़ा हुआ था।
अभियोजन पक्ष की ओर से नौ गवाहों को प्रस्तुत किया
इस बीच पत्नी ने हथौड़े से सिर पर वार कर पति मरियानुस टोप्पो की हत्या (Murder of Marianus Toppo) कर दी थी।
मृतक के भाई की पत्नी सुषमा लकड़ा (Sushma Lakda) ने 15 मई, 2019 को रातू थाना में कांड संख्या 119/19 दर्ज कराया था। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से नौ गवाहों को प्रस्तुत किया गया।