पलामू में ​भारतीय जीवन बीमा निगम का शाखा खुला

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) मेदिनीनगर शाखा का ऑथराइज प्रीमियम
(Authorize Premium) मंगलवार को कलेक्शन सेंटर (Collection Centre) शहर के अमला टोली में खुला।

इसका उद्घाटन हुसैनाबाद के विधायक, पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह और वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जमशेदपुर ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि केजरीवाल कंपलेक्स अमला टोली में LIC का प्रीमियम कलेक्शन सेंटर खुल जाने से LIC के बीमा धारकों को लंबी लाइन से छुटकारा मिल जायेगा।

बीमा धारकों का प्रीमियम (Insurance Holders’ Premium) जमा करने में भीड़ के कारण दिन दिन भर का समय बर्बाद होता था।

बीमा धारकों की समस्या को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने विभिन्न जगहों पर प्रीमियम कलेक्शन सेंटर (Premium Collection Center) देने का निर्णय लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article