कोडरमा: Koderma वासियों के लिए खुशखबरी। शनिवार को लोगों की पुरानी और गंभीर बीमारियों के मुफ्त इलाज (Free Treatment) के लिए यहां लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन (Life Line Express Train) पहुंच चुकी है।
चंदवारा प्रखंड में 5 से 25 अप्रैल तक विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच, इलाज और जरूरत पड़ने पर इस ट्रेन में ऐसे लोगों का ऑपरेशन (Surgery) भी किया जाएगा।
7 बोगियों वाली जीवन रेखा एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ से पिपराडीह स्टेशन (Pipradih Station) पहुंची।
5 अप्रैल से इस ट्रेन में लोगों की जांच और इलाज की प्रक्रिया विधिवत शुरू हो जाएगी।
मुंबई और बेंगलुरु के आएंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में ऑपरेशन थिएटर (Operation Theater), जांच रूम, पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab) और ट्रीटमेंट रूम बनाए गए हैं।
इसके लिए मुंबई और बेंगलुरु से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 5 अप्रैल को कोडरमा पहुंचेगी और पिपराडीह स्टेशन में खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में लोगों का इलाज शुरू होगा।
ज्यादा से ज्यादा लोग इस ट्रेन रूपी अस्पताल (Hospital) में अपना इलाज करा सकें, इसके लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
डीसी ने लोगों से की लाभ लेने की अपील
DC आदित्य रंजन ने बताया कि ट्रेन में इलाज और Operation के बाद मरीजों को पोस्ट केयर और प्री केयर ट्रीटमेंट (Pre Care Treatment) के लिए पिपराडीह स्टेशन से सटे चंदवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में रखा जाएगा।
उन्होंने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों से निशुल्क सेवा का लाभ लेने की अपील की है।